Featured Post

Book and Mind

2021 मे Blogging कैसे सीखे -blog 2021 में Blog कैसे बनाये

2021 मे Blogging कैसे सीखे -blog 2021 में Blog कैसे बनाये :-

blogging 2021 in hindi
आपको पता हे की आजकल सम्पूर्ण  विश्व  डिजिटल हो गया और इस डिजिटल विश्व में लगभग सभी बिज़नेस और कंपनी ऑनलाइन अपना काम करवाने लगी हे तो ऐसे में हमारे लिए ये जानना बहुत जरूरी हे की ऑनलाइन कैसे काम करे | इसके लिए आपके लिए blogging करना एक बेहतर विकल्प हो सकता हे क्योंकि आप ब्लॉग्गिंग के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हे और अपना करियर बना सकते हे  लोग ज्यादा से ज्यादा Digital work करने लगे है। Blogging करने वालो की संख्या भी बढ़ गई है। ऐसे में हमे ब्लॉग्गिंग को सीखना जरूरी बन गया है। तो आज हम जानने वाले है की 2021 मे Blogging कैसे सीखे-blog  2021 में Blog कैसे बनाये  तो इस आर्टिकल पर पुरा ध्यान दे।  

 आजकल इंडिया में भी blogging करने वालो को संख्या बढ़ रही हे | इंडिया में blogging करने वालों के बीच Competition बहुत बढ़ गया हे ऐसे में हमे अपने blog को google search result में rank करवाना बहुत मुश्किल हो  हे | पर आप चिंता न करे आज हम जानेंगे की 2021 मे Blogging कैसे सीखे -blog 2021 में Blog कैसे बनाये   

2021 मे  blogging  कैसे सीखे?( Blogging kaise sikhe ):-

Blogging सीखने के लिए आपको यह सब करना होगा।

1. Blog बनाना सीखें

एक अच्छा blog बनाने की जानकारी होना बहुत जरूरी होता है।इसके लिए आप www.bloggeer.com या wordpress का इस्तेमाल कर सकते हे यदि आप free में blog बनाना चाहते हे तो ये दोनों वेबसाइट आपको free में blog बनाने की अनुमति देती हे 

2. Blog post पढ़ें

blogging सिखने के लिए सबसे जरूरी चीज़ हे blogging  को समझना यदि आप एक ब्लॉगर बनना चाहते हे तो आपको blogging के बारे में जानकारी लेनी चाहिए जैसे हम आपको यहां 2021 मे Blogging कैसे सीखे -blog 2021 में Blog कैसे बनाये की जानकारी दे रहे हे आपको blogging सिखने के लिए blogging के बारे में पढ़ना चाहिए|  आपको SEO के बारे में जानकारी लेनी चाहिए | Blogging सिखने के लिए youtube एक बेहतर विकल्प हो सकता हे 

3. Experiments करें

blogging में आप नए टॉपिक्स को जोड़ते रहे ताकि आपका blog  जल्दी रैंक कर  सके इसके लिए आपको हर रोज नई पोस्ट लिखनी होगी जो SEO friendly हो | 

4. Social Media  से जुड़ें:

blogging करने के लिए आप social media  से जुड़ सकते हे जैसे facebook ,twitter,youtube,instagram और व्हाट्सप्प जैसे social app आपको अन्य लोगों के साथ जोड़ते हे जहाँ आप अपने ब्लॉग पोस्ट के प्रमोशन भी कर  सकते हे इससे आपके ब्लॉग पर  सारे visitors  लगते हे और आपको blog जल्दी रैंक करता हे   

8. Time और Work Management करें

अगर आप full time blogging कर रहे हैं तो आपको work manage करने की बहुत है।एक अच्छे work plan के बिना आप अपना काम या तो भूल जाएंगे या आप उस काम को करने में बहुत समय ले लेंगे।Target पूरा करने से पहले target चुनना बहुत जरूरी है।अगर आपके पास एक work plan की आपको इस हफ्ते में यह काम करने हैं तो आप से कोई काम नहीं छूटेगा।आप एक weekly work plan बनायें और काम होने पर आप उस complete tick कर दें।आप यह काम या तो कागज और लिख कर सकते हैं या आप trello वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Blogger.com पे blog  कैसे बनाये:-

blogging kaise sikhe
सबसे पहले तो हमे blogger.com पे जाकर ब्लॉग्गिंग वेबसाइट को create कर लेना है। उसके बाद हमे custom domain को ऐड करना है। जो हम godady ,hostinger websites से खरीद सकते है। उसके बाद हमे रोजाना ब्लॉग्गिंग सिखने के लिए रोजाना article बेस्ट पोस्ट लिख कर डालते रहना चाहिए।

Step 1: सबसे पहले आपके पास एक Gmail id होनी चाहिए अगर आपके पास Gmail id नहीं है तो सबसे पहले आपको Gmail id बनाना पड़ेगा क्योकि गूगल की सभी service को access करने के लिए आपके पास एक Gmail id होना जरुरी है| अगर आपके पास Gmail id है तो आप आगे के steps को follow करें|

Step 2 : अब उसके बाद Create your blog option पर क्लिक करे| आप जैसे ही create your blog option पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको अपने Gmail id और password से लॉग इन करना है|

Step 3 : अब login करने के बाद आपके सामने दो option शो होंगे जिसमें से आपको Create a limited blogger profile option पर क्लिक करना हैं |

Step 4 : अब आपको अपने वेबसाइट का title लिखना है जैसे की अपने ब्लॉग का नाम लिखना है और उसके बाद Continue to blogger option पर क्लिक करना है| और उसके बाद Create a new blog option पर click करें|

WordPress पर blog कैसे बनाये :-

wordpress pr blog kese bnaye
आपको WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक डोमेन नाम और hosting की जरूरत पड़ेगी

Step 1:सबसे पहले wordpress की वेबसाइट www.wordpress.com पर क्लिक करे इसके बाद आपको start your site के option पर क्लिक करे 

Step 2:आपको अब एक wordpress account बनाना होगा | account बनाने  आपको continue with google और continue with apple के ऑप्शन दिखाई देंगे आप इनमे से अपना अकाउंट  type चुन ले|

Step 3:इसके  बाद आपको एक domain चुनना  होगा आप इसमें free डोमेन भी चुन सकते हे इसके बाद domain चुन लेने के बाद choose a plan में से एक प्लान चुनना हे |

2021 मे कौनसा प्लेटफॉर्म अच्छा है blogger या wordpress?

तो दोस्तो मे आपको wordpress का उपयोग करने का कहूंगा। क्यु की इतनी competition मे हार्ड SEO करने की जरूरत है। ओर वो SEO कर ने के लिये WordPress आपको बहुत हेल्प करेगा। जब की blogger.com पे क्या है की आप अपने मर्जी से ज्यादा SEO नही कर सकते।

फ्रेंड्स  इस तरह आप blogging  की शुरुआत कर सकते है। आप शुरू में blogging को धयान से करे और part time के रूप में ही करे  उसके बाद उसे फुल टाइम में कन्वर्ट करेंगे तो अच्छा रहेगा। तो दोस्तों आपको ये पोस्ट 2021 मे Blogging कैसे सीखे -blog 2021 में Blog कैसे बनाये किसी लगी comment में जरूर बताये और ज्यादा से ज्यादा share करे |

धन्यवाद 


Comments