Featured Post

Book and Mind

Digital Marketing क्या है? [Digital Marketing in Hindi] Digital Marketing कैसे करे? [Digital Marketing Kaise Kare?]

Digital Marketing क्या है? [Digital Marketing in Hindi] Digital Marketing कैसे करे? [Digital Marketing Kaise Kare?]

हेलो दोस्तों !  स्वागत हे techsuth.blogspot.com की नई पोस्ट Digital Marketing क्या है? [Digital Marketing in Hindi] Digital Marketing कैसे करे? [Digital Marketing Kaise Kare?] में | आपको  पता हे की विश्व डिजिटल हो रहा ऐसे में हमे भी विश्व के साथ साथ ही चलना हे  सभी बिज़नेस डिजिटल हो चुके हे इसके लिए हमे भी डिजिटल  ही करना पड़ेगा ताकि फ्यूचर सिक्योर कर  सके तो दोस्तों आज हम आपको इसी बारे में बताएंगे की Digital Marketing क्या है? [Digital Marketing in Hindi] Digital Marketing कैसे करे? [Digital Marketing Kaise Kare?] 
इंटरनेट के प्रति लोगों के बढ़े रूझान की वजह से Digital Marketing व्यापार का एक अच्छा तरीका बन गया है। इसका सबसे बड़ा कारण तो यह है कि आज के युग में हर चीज ऑनलाइन हो गया है और हम इंटरनेट की सहायता से लगभग सारी सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं। Online Shopping  हो, टिकट बुकिंग हो, रिचार्ज हो, बिल पेमेंट हो या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हो, सभी काम हम इंटरनेट के जरिए घर बैठे कर सकते हैं। यही कारण है कि वर्तमान समय में डिजिटल मार्केटिंग को बढ़ावा मिल रहा है।

Digital Marketing क्या है?
Digital Marketing in Hindi


अपनी वस्तुएं और सेवाओं की डिजिटल साधनो से मार्केटिंग करने की प्रतिक्रिया को डिजिटल मार्केटिंग कहते है ।डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट के माध्यम से करते हैं । इंटरनेट, कंप्यूटर,  मोबाइल फ़ोन , लैपटॉप , website adertisements या किसी और applications द्वारा हम इससे जुड सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये की जाने वाली मार्केटिंग है. इसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कह सकते हैं. डिजिटल मार्केटिंग में सोशल मीडिया, मोबाइल, ईमेल, सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) आदि को टूल की तरह इस्तेमाल किया जाता है
digital marketing में हम इंटरनेट के माध्यम से अपने या दूसरे के बिज़नेस को प्रमोट करते हे |

Meaning :-
डिजिटल का तात्पर्य इंटरनेट और तकनीक से है, जबकि मार्केटिंग का संबंध विज्ञापन और व्यापार से। और अगर आसानी से समझने के लिए कहे तो डिजिटल मार्केटिंग का तात्पर्य इंटरनेट के बाजार से है। आसान शब्दों में कहें तो किसी सर्विस या प्रोडक्ट को बेचने के लिए अगर हम डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि इंटरनेट इत्यादि तो उसे डिजिटल मार्केटिंग या ऑनलाइन मार्केटिंग कहा जाता है। डिजिटल मार्केटिंग अपने प्रोडक्ट को सही लोगों तक पहुंचाने के लिए बहुत ही फास्ट तरीका है। इंटरनेट पर अपने प्रोडक्ट को हम ऑनलाइन तरीके से प्रोमोट करते है और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करते है। इसका रिजल्ट भी अच्छा रहता है। इसीलिए कहा जा रहा है कि इंटरनेट सबसे बड़ा मार्केट प्लेस बन चुका है।

Digital Marketing का महत्व :-

यह युग इंटरनेट का युग हे क्योंकि इंटरनेट पर अब लगभग सभी लोग अपना काम करते हे और इसे इस्तेमाल करते आजकल हर कंपनी या बिज़नेस भी ऑनलाइन होने के साथ साथ अपना काम भी ऑनलाइन करवाने लगे जिस कारण लोगों को ऑनलाइन कार्य करने से ज्यादा इनकम भी प्राप्त होती हे | ऐसे में आपके लिए Digital marketing  एक बेहतर ऑप्शन हे करियर बनाने के लिए | आजकल हर व्यक्ति इंटरनेट से जुड़ा हुआ हे क्योंकि वह इंटरनेट पर अपना काम आसानी से करवा सकता हे | डिजिटल मार्केटिंग में आपके साथ साथ एक बिज़नेस को भी बढ़ावा  मिलता हे क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग में एक बिज़नेस अपने आप को प्रमोट करता हे और इंटरनेट के माध्यम से पुरे विश्व में अपनी पकड़ मजबूत करता हे | 

Digital Marketing कैसे करे?

लेकिन अब सवाल यह है कि आखिर डिजिटल मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें? डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको इन कुछ खास तरीको को अपनाने पड़ेंगे:-

(i)अगर आप Web designing जानते हैं तो आपके लिए डिजिटल मार्केटिंग के जरिए पैसा कमाना आसान है। वर्तमान समय में देखें तो फ्रीलांस वेब डिजाइनर्स की भारी मांग है। कई कंपनियां और दुनिया भर के कई लोग अपनी नई वेबसाइट बनवाना चाहते हैं। इसके बदले आपको अच्छा खासा पैसा मिलता है।

(ii)SEO का मुख्य उद्देश्य गूगल और याहू जैसे सर्च इंजन में साइट की विजिबिलिटी को बढ़ाना होता है। साइट की विजिबिलिटी जितनी बढ़ेगी उतना ही हमारे प्रोडक्ट की मांग बढ़ेगी। विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए वेबसाइट पर जिस कंटेंट  का उपयोग किया जाता है उनमें कीवर्ड और key phrases काफी महत्व रखते है। ऐसे में आप किसी वेबसाइट कंपनी के लिए SEO कंटेंट लिखकर आसानी से पैसे कमा सकते है।

(iii)Content marketing से तात्पर्य यह है कि आप किसी प्रोडक्ट के लिए कंटेंट  तैयार करें और उसका विज्ञापन करें तथा ऑनलाइन प्रकाशित करें। कंटेंट पूरी तरह से एक कस्टमर के लिए सूचना का काम करता है  जो प्रोडक्ट की वैल्यू बढ़ाता है। यदि आप अच्छा लिखते हैं और अपनी लिखावट को अच्छे से पेश कर सकते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग में आपके लिए भविष्य अच्छा है।

(iv)सोशल मीडिया मार्केटिंग- इंटरनेट के जमाने में सोशल मीडिया काफी लोकप्रिय है। सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करना आजकल चलन में है। परंतु इसके लिए जरूरी है कि आप उस मामले में एक्सपर्ट हो। अगर आपको सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी है तो कई कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए आपको हायर कर सकते है। इसके अलावा आप फ्रीलांस काम करके भी किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है। उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।

(v)Affiliate marketing  के जरिए एक ब्लॉगर किसी एक कंपनी के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट के जरिए बिक्री कर कमीशन कमाता है। जो भी कमीशन मिलता है वह प्रोडक्ट पर निर्भर करता है कि वह किस टाइप का है और किसके लिए है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपकी वेबसाइट पर अच्छे खासे विजिटर्स आते हो।

(vi) ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing):-किसी भी कंपनी द्वारा अपने उत्पादों को ई-मेल के द्वारा पहुंचाना ई-मेल मार्केटिंग है। ईमेल मार्केटिंग हर प्रकार से हर कंपनी के लिये आवश्यक है क्योकी कोई भी कंपनी नये प्रस्ताव और छूट ग्राहको के लिये समयानुसार देती हैं जिसके लिए ईमेल मार्केटिंग एक सुगम रास्ता है।

(vii) एप्स मार्केटिंग (Apps Marketing):-internet पर अलग-अलग Apps बनाकर लोगों तक पहुंचाने और उस पर अपने product का प्रचार करने को Apps Marketing कहते हैं । आजकल बड़ी संख्या में लोग स्मार्ट फ़ोन का उपयोग कर रहे हैं । बड़ी-बड़ी कंपनी अपने apps बनाती हैं और apps को लोगों तक पहुंचाती है।

(viii)Pay Per Click Marketing(PPC):-PPC इंटरनेट मार्केटिंग का एक मॉडल है जिसमें company अपने विज्ञापनों में से किसी एक विज्ञापन पर क्लिक होने पर कुछ धनराशि देते है। इसीलिए इसका नाम है इसीलिए इसका पूरा नाम है, Pay-Per-Click पे-पर-क्लिक (मतलब की प्रति क्लिक की पेमेंट)। PPC का लक्ष्य विज्ञापन देखने वाले व्यक्ति को वेबसाइट या ऐप पर लाना है, ताकि वह व्यक्ति company की वेबसाइट से कुछ खरीद सकें या कोई फॉर्म भर सकें।
(ix)Blogging-आप अपना ब्लॉग बना सकते है और उस पर किसी कंपनी के ऐड को प्रमोट कर सकते है। उस पर आने वाले क्लिक या फिर उस  प्रोडक्ट की बिक्री आपके लिए कमाई का साधन हो सकता है। उस प्रोडक्ट पर क्लिक जितने बढ़ेंगे या फिर उसकी खरीदारी जितनी बढ़ेगी उतना ही आपकी कमाई बढ़ेगी।

निष्कर्ष:- [Digital Marketing क्या है? [Digital Marketing in Hindi] Digital Marketing कैसे करे? [Digital Marketing Kaise Kare?]]
डिजिटल मार्केटिंग एक एसा माध्यम बन गया है जिससे कि मार्केटिंग (व्यापार) को  बढ़ाया जा सकता है। उपभोक्ताओं द्वारा ऑनलाइन शोप्पिंग,टिकट बुकिंग जेसे कार्य  करने के लिए Digital Marketing बेहतर विकल्प होता हे 
आसा करता हु की आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी अगर हाँ तो इसे शेयर जरूर कीजिये और हमे नए टॉपिक बताने के लिए कमेंट जरूर करे 

Comments