Featured Post

Book and Mind

Top 10 Whatsapp tips tricks in hindi WhatsApp की वो मजेदार ट्रिक्स

Top 10 Whatsapp tips tricks in hindi WhatsApp की वो मजेदार ट्रिक्स :-

Top 10 Whatsapp tips tricks in hindi WhatsApp

Whatsapp के प्लेटफॉर्म पर काफी संख्या में फीचर्स मौजूद हैं, जो कि यूजर्स के बहुत काम आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ कई ऐसी भी ट्रिक्स हैं, जिनके बारे में बहुत कम यूजर्स को पता है। आज हम आपको यहां व्हाट्सएप से जुड़ी उन खास ट्रिक्स के बारे में विस्तार से बताएंगे। ये ट्रिक्स आपके काम आने के साथ-साथ आपके चैटिंग के अंदाज को बदल कर रख देंगी।अगर आप भी whatsapp की trick जानना चाहते हे तो ये पोस्ट Top 10 Whatsapp tips tricks in hindi WhatsApp की वो मजेदार ट्रिक्स आपके लिए हे | आइए जानते हैं....


1.बिना नंबर सेव किए किसी को भी करें मैसेज: 

सभी जानते हैं कि WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए किसी को मैसेज नहीं कर सकते हैं। लेकिन आपको यह जानकार खुशी होगी कि WhatsApp पर एक ऐसी ट्रिक मौजूद है जिसका उपयोग करके आप बिना नंबर सेव किए मैसेज भेज सकते हैं।इसके लिए आपको फोन में ब्राउजर ओपन कर वहां https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX लिंक को कॉपी कर पेस्ट करना होगा। हालांकि, पेस्ट करने से पहले आपको XXXXXXXXXXX की जगह कंट्री कोड के साथ उस व्यक्ति का नंबर एंटर करना होगा। जिसके बाद आपको Message +91XXXXXXXXXXX on WhatsApp का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक कर मैसेज भेजा जा सकता है। 

 2.Add Chat Shortcut:

हम सभी के Whatsapp पर कुछ contact बड़े ही personal होते है। जिनसे हम कुछ ज्यादा ही समय तक chat करते है। तो ऐसी condition पर हम इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर उन content को अपने mobile की home screen पर लगा सकते है, जिसके बाद हम बिना Whatsapp को open किये सीधे यही से उन्हें message send कर सकते है। अपने favourite contact को Home screen पर लाने के लिए निचे दिए instructions को follow करे।

Open Whatsapp > Press and hold the chat > Tap three dot Menu > Add chat shortcut

3.Blank Message Whatsapp Tricks – व्हाट्सप्प पर ब्लेंक (खाली) मैसेज कैसे भेजे ?:

आप Whatsapp की इस ट्रिक के बारे में शायद ही जानते होंगे इस ट्रिक के माध्यम से आप व्हाट्सप्प पर अपने फ्रेंड को ब्लेंक मैसेज भी भेज सकते हे| है ना funny whatsapp tricks. 

जब आप किसी से कुछ ना बोलना हो तो उसे खाली मैसेज भेज सकते है। या अपने दोस्तों के साथ prank करने के लिए भी बेहद मजेदार ट्रिक है। इसके लिए आप Blank Message (for whatsapp) एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिये। इसकी लिंक आपको नीचे मिल जायेगा download now

4. Stylish Text On Whatsapp New Trick:

व्हाट्सप्प पर हम डिफ़ॉल्ट फॉण्ट में चैट करते है। ये थोड़ा बोरिंग लगने लगता है। लेकिन आप cool stylish text में भी मैसेज सेंड कर सकते हो। जिससे दूसरे पर ज्यादा इंप्रेशन पड़ेगा।इसके लिए Stylish Text एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिये। इसका लिंक नीचे है। फिर अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को good morning wish कीजिये cool Stylish Text के साथ download now

5.Send Whatsapp Message to All Contacts:

किसी एक message को अगर आपने अपने सभी Whatsapp contacts को send करना हो तो आप उसे एक-एक करके सबको send करते होंगे। पर अगर आप इस tips को follow करे, तो आप उन सभी contacts को एक साथ message send कर सकते है। जिससे आपका काफी time की बच जायेगा। अब अगर आप इस broadcast पर कोई भी message send करेंगे तो वह आपके select किये गए, हर number पर send हो जायेगा।

Open Whatsapp >Tap menu button > New Broadcast > select contacts > Tap on green tick icon

6.Font में कर सकते हैं बदलाव:

यह WhatsApp की बेहद ही खास ट्रिक है क्योंकि इसका उपयोग कर आप चैटिंग के दौरान फोन्ट में बोल्ड, इटेलिक या अंडरलाइन का उपयोग कर सकते हैं. इस ट्रिक का उपयोग करना बेहद आसान है. अगर आप बोल्ड टेक्टस भेजना चाहते हैं तो उसके लिए आपको टेक्स्ट के आगे-पीछे * लगाना होगा. इटेलिक के लिए टेक्स्ट के आगे-पीछे _ लगाना होगा। जबकि अंडरलाइन के लिए टेक्स्ट के आगे-पीछे ~ लगाना जरूरी है.

7.किसी को भी कर सकते हैं ब्लॉक:

वैसे तो आप में से काफी लोग इस फीचर का उपयोग करते होंगे लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे हैं जिन्हें इसके बारे ज्यादा जानकारी नहीं है. बता दें कि WhatsApp पर किसी को भी ब्लॉक करना बेहद आसान है. इसके लिए आपको उस व्यक्ति की चैट विंडो ओपन करनी है जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं. चैट विंडो में ऊपर दिए गए तीन डॉट आइकन पर टैप करें जहां आपको More का विकल्प मिलेगा. इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद Block पर टैप करना होगा। ऐसा करते ही वह नंबर ब्लॉक हो जाएगा.

8.Last Seen छिपाये :

अक्सर व्यस्त होने के कारण आप नहीं चाहते कि कोई भी आपके WhatsApp का लास्ट सीन देखें तो इसके लिए भी एक ट्रिक मौजूद है. WhatsApp में राइट साइड साइड ऊपर दिए गए तीन डॉट आइकन पर टैप कर सेटिंग्स पर जाएं. जहां आपको अकाउंट की प्राइवेसी पर क्लिक करना है. प्राइवेसी में आपको लास्ट सीन का विकल्प मिलेगा और इसके लिए Everyone, My contacts Nobody में से किसी का भी चयन कर सकते हैं.

9.WhatsApp पर ऐसे म्यूट करें मेंशन नोटिफिकेशन:

ऐसे किसी मैसेज के लिए आप नोटिफिकेशन को Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर म्यूट कर सकते हैं। यह WhatsApp Web या इसके डेस्कटॉप क्लाइंट के लिए भी काम करता है। इसके लिए आपको उस ग्रुप के उस मेंबर के लिए नोटिफिकेशन म्यूट करनी होंगी जो आपके किसी पुराने मैसेज को लेकर रिप्लाई करते समय आपको मेंशन कर रहा है।
तो उस व्यक्तिविशेष के लिए नोटिफिकेशन म्यूट करने के लिए आपको उसकी व्हाट्एप प्रोफाइल पर जाना होता है। उसके बाद उसके नाम पर टैप करना होता है। फिर वहां पर Mute notifications का ऑप्शन खोजें। यह Android के लिए म्यूट और iOS के लिए म्यूट के रूप में पूछ सकता है। यहां पर नोटिफिकेशन म्यूट करने के लिए आप 8 घंटे, एक सप्ताह या हमेशा के लिए म्यूट में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं।

10.WhatsApp पर भेजें अपनी लाइव लोकेशन:

WhatsApp पर लाइव लोकेशन भेजने का ट्रेंड आजकल युवाओं के बीच काफी बढ़ गया है. अगर आप इस ट्रिक के बारे में नहीं जानते और इसे उपयोग करना चाहते हैं तो बेहद सरल है. WhatsApp पर आप जिस व्यक्ति को लोकेशन भेजना चाहते हैं उसकी चैट ओपन करें. यहां नीचे गैलेरी व कॉन्टेक्ट के पास ही आपको लोकेशन शेयर का विकल्प मिल जाएगा. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने ‘शेयर लाइव लोकेशन’ का विकल्प आएगा उस पर क्लिक कर दें. यहां आपको लोकेशन शेयर करने के लिए टाइम भी सेट कर सकते हैं. इसमें 15 मिनट, 1 घंटा और 8 घंटे का टाइम दिया जाता है.

तो दोस्तों में आसा करता हु की आपको ये पोस्ट Top 10 Whatsapp tips tricks in hindi WhatsApp की वो मजेदार ट्रिक्स पसंद आयी होगी | इसे अपने फ्रैंड्स के बीच शेयर कीजिये और हमे कमेंट जरूर करे 

Comments